नमस्कार, आज रविवार है और छुट्टी का दिन है. लेकिन भारत जैसे विशाल देश में मुद्दों को लेकर कभी छुट्टी नहीं रहती. खबरों की दुनिया में लगातार हलचल बनी हुई है. दिल्ली में शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है तो वहीं इस मामले में सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ भी शुरू हो गई है. राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. पुलिस का कहना है कि स्कूल में कोई भी मटका बरामद नहीं हुआ, लेकिन आरोपी टीचर के कमरे में मिटटी का बर्तन रखने की जगह दिखी है. वहीं चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. इन सभी ख़बरों पर बात होगी लेकिन सबसे पहले बात दिल्ली में शराब घोटाले में चल रही गतिविधियों पर... शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली है. उनके अलावा 15 और लोगों के खिलाफ शिकायत हुई है. इस लिस्ट में कई तो ऐसे नाम हैं जो सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं. अब पूछताछ का सिलसिला भी उन करीबियों से ही शुरू किया गया है. खबर है कि सिसोदिया के उन करीबियों को सीबीआई दफ्तर बुलाया गया है. वहीं इसी बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. राजस्थान के जालोर में छुआछूत की वजह से दलित छात्र की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) क्राइम रवि प्रकाश ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी है. इसमें उन्होंने कहा कि स्कूल में उन्हें कोई मटका या मटकी रखी नहीं मिली. हालांकि, स्कूल के जिस कमरे में आरोपी टीचर रहता है, वहां एक मिट्टी का बर्तन रखने की जगह है. स्कूल स्टाफ और बच्चों का कहना है कि वे सभी लोग टंकी से पानी पीते थे. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. शिमला में भी मूसलाधार बारिश जारी है. कांगड़ा, चंबा, मंडी में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में 30 से ज्यादा फ्लैश फ्लड रिपोर्ट हुए हैं. इनमें 22 लोगों की मौत और 6 लापता बताए जा रहे हैं. चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. हवाई अड्डे के नाम को बदलने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच सहमति बन गई है. शुरू से ही हवाई अड्डे के नाम को शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने को लेकर चर्चा होती रही थी. जिस पर अब मुहर लगी है. अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. अवैध फंडिंग मामले में FIA को उनके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. इस सब के ऊपर तमाम नोटिस के बावजूद भी इमरान खान अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं, वे लगातार पूछताछ के लिए आने से मना कर रहे हैं, ऐसे में उन नियमों के आधार पर भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. अभी के लिए इतना ही, देश दुनिया की हर खबर के लिए आप आजतक की ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे तेज ख़बरों के लिए बने रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |