| नमस्कार, संसद में सप्ताह भर से चला आ रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया जब सरकार और विपक्ष एक समझौते पर पहुंचे. इसका नतीजा दोनों सदनों में संविधान पर विशेष चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा के साथ देखने को मिला. 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं सका है. विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अडानी ग्रुप पर अमेरिका में लगे आरोपों, संभल हिंसा और मणिपुर में जारी अशांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़ा था. वहीं, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों को उनके 20 जनवरी के शपथ ग्रहण से पहले रिहा नहीं किया गया तो मध्य पूर्व में 'तबाही' मच जाएगी. |