नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं. शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ सकता है. आज एक बार फिर 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुआ है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव देखने मिले हैं. 'एजेंडा आजतक' का महामंच सजा हुआ है. शुक्रवार के सत्र में जहां इस मंच पर कई राजनीतिक और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं आज को इसका दूसरा दिन है और यह बेहद खास होने वाला है. 14 दिसम्बर 1911 को नॉर्वे के रोनाल्ड अमुंडसेन अपने ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी रॉबर्ट फाल्कन स्कॉट को हराकर दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले खोजकर्ता बने थे. |