| नमस्कार, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस जारी है. शिंदे के मुंबई लौटने के बाद रविवार को महायुति की बैठक में सीएम के नाम पर फैसले की उम्मीद है. म्यांमार, कंबोडिया और लाओस के 'गोल्डन ट्रायंगल' में साइबर गुलामी का खतरनाक जाल फैल चुका है. भारतीय युवाओं को फर्जी जॉब ऑफर्स से फंसाकर साइबर क्राइम में धकेला जा रहा है. समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए संभल का दौरा करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद ICC ने पाक को हाइब्रिड मॉडल का विकल्प दिया है. |