Aajtak News Update

 
शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
महाराष्ट्र सीएम को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. इनके अलावा मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद रहे. यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली. एक दिन पहले बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अमित शाह के घर पर उनसे मुलाकात की थी.
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और मौजूदा आतिशी सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों सरकारों के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता के जनहित के कोई कार्य पूरे नहीं हुए. सड़कें टूटी हैं, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, पानी आता भी है तो गंदा, टैंकर माफिया दिल्ली में राज कर रहे हैं.
पिछले महीने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा मंडप पर बम फेंका गया था. हालांकि, इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में अपनी यात्रा के दौरान उपहार में दिया गया देवी काली का मुकुट जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हो गया है. 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की ऐसी ही घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं.
सुनिए
 
  नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?  
 
 
  Lucky Bisht के दुश्मन, Pappu Yadav का Gym और Jail Break की पूरी कहानी  
 
 
देखिये
 
 
 
 
 
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form