Aajtak News Update

 
गुरुवार, 28 नवम्बर 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले बुधवार रात दिल्ली में अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई. यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.
हेमंत सोरेन का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं.
नब्बे का दौर था, जब अमीना बेगम को एयरपोर्ट स्टाफ ने रेस्क्यू किया. हैदराबाद की इस 11-साला बच्ची का 6 हजार रुपयों के बदले सऊदी के बुजुर्ग शेख से निकाह हो चुका था. दिनों तक इस खबर पर शोर मचता रहा. फास्ट फॉरवर्ड टू 2024... गल्फ देशों के अमीर अब इलाज के बहाने शहर आते और शॉर्ट टर्म शादी कर लौट जाते हैं. 6 दिनों से लेकर 6 महीने तक चलने वाली इन शादियों में एजेंट भी हैं, ‘ब्रोकरनी’ भी, हैदराबादी आंटी भी और वर्जिनिटी का भ्रम देने वाले नुस्खे भी…
बाइडेन प्रशासन का मानना है कि यूक्रेन के पास वे हथियार हैं जिनकी उसे जरूरत है और अब अगर उसे रूस के साथ लड़ाई में बने रहना है तो उसे अपने सैनिकों की संख्या में बड़ी वृद्धि करनी होगी. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनियन मानते हैं कि उन्हें लगभग 1,60,000 अतिरिक्त सैनिकों की आवश्यकता है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन का मानना ​​​​है कि उन्हें शायद इससे भी अधिक की जरूरत होगी.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे. नीलामी के दौरान दोनों दिन क्रिकेट फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा जिस टीम पर रहीं, उनमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी है. विराट कोहली की यह टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार टीम में कप्तानी को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. RCB ने अपने पिछले सीजन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है.
Nursery Admission FAQs: दिल्ली के 'टॉप' स्कूलों में एंट्री लेवल यानी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगी. दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय (DoE) 28 नवंबर 2024 से 'टॉप' प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है. पेरेंट्स अकसर अपने बच्चे का एडमिशन कराते समय काफी कन्फ्यूजन रहते हैं. इसीलिए नर्सरी एडमिशन को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब हम यहां बता रहे हैं.
IPL Cricketers Education: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की निलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हुई है. इस मेगा निलामी में 577 खिलाड़ियों में से 182 खिलाड़ी ही बिके, जिसमें 62 ओवरसीज के हैं. 10 टीमों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे ऋषभ पंत (27 करोड़, लखनऊ सुपर जॉयट्स) बिके हैं. इसके अलावा बिहार के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र (13 साल) में आईपीएल टीम का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटौरी हैं. आइये आईपीएल में करोड़ों लेने वाली भारतीय खिलाड़ियों की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
सुनिए
 
  ट्रैफ़िक और टाइम तक सही बताने वाला गूगल मैप कभी-कभी सही रास्ता क्यों नहीं दिखा पाता?: ज्ञान ध्यान  
 
 
  बिहार में अजीब गरीब डकैती, बंदूक दिखाकर डेढ़ लाख का लहसुन ले गए | भौंचक  
 
 
देखिये
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे मामलों में लोग गिरफ्तार होते हैं, लेकिन अडानी को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. यह बयान उन्होंने अपने एक भाषण में दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अडानी को अमेरिका में भी आरोपित किया गया है और उन्हें जेल में होना चाहिए. VIDEO
 
 
 
 
संभल हिंसा का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला पत्थरबाज भी नजर आ रही है. ये पहला वीडियो है जिसमें कोई महिला पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रही है. ये महिला छत से पत्थर फेंक रही है और ये पत्थर किसी और पर नहीं बल्कि पुलिस पर फेंका जा रहा है. इस वीडियो के आधार पर इस पत्थरबाज महिला और उसके साथी महिलाओं की तलाश कर रही है.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form