नमस्कार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 संकट के दौरान उनके समर्थन और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी कोशिशों के लिए डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने गुयाना में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए अग्निकांड में अब तीन और बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जिसके बाद हादसे में मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 15 हो गई है. वहीं, भारत सरकार ने बुधवार को एक कनाडाई न्यूजपेपर की रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में जानते थे. |