Aajtak News Update

 
शनिवार, 3 फरवरी 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
Maharashtra: BJP MLA ने शिवसेना नेता को थाने में मारी 4 गोलियां, विवाद सुलझाने पहुंचे थे पुलिस स्टेशन, बहस के बाद आपा खोया
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी. दोनों नेताओं के बीच कथित तौर पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विधायक को तुरंत हिरासत में ले लिया.
अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का है मामला
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी पार्टी आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल का कहना था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना है. इस संबंध में उनके सात विधायकों से संपर्क भी किया गया.
BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने जेल की सजा, 2012 में किया था आचार संहिता का उल्लंघन
सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें 20,000 रुपये के बांड और जमानत राशि जमा करने पर अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया. वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जोशी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
हैदराबाद में हाई सिक्योरिटी के बीच झारखंड के विधायक, हर MLA के साथ दो-दो जवान तैनात
हैदराबाद में विधायकों को एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. जिस ब्लॉक में झारखंड के विधायकों को स्थानांतरित किया गया है, वहां और उसके आसपास लगभग 80 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, प्रत्येक विधायक के साथ कम से कम 2 अधिकारी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
INDIA गठबंधन के 'कच्चे धागे'... सहयोगी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ कैसे अपनाया बगावती रुख
विपक्षी एकता का उद्देश्य था कि वह NDA के विजय रथ के सामने मजबूत दीवार बनकर खड़ी होगी, लेकिन ताजा माहौल ऐसा बन रहा है कि इस दीवार की हर ईंट छिटककर तितर-बितर हुई जा रही है. बल्कि इसी दीवार की सबसे प्रमुख ईंट (नीतीश कुमार) तो इतनी दूर छिटके हैं कि NDA ने उसे मिलाकर खुद का किला और मजबूत कर लिया है. नीतीश कुमार के बाद अब ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोला है
क्या सऊदी अरब को नहीं फिलिस्तीन की परवाह? इजरायल के साथ शांति पर US को भेजा ये संदेश
सऊदी अरब और इजरायल के बीच शांति समझौते पर लंबे समय से बातचीत चल रही थी. प्रिंस मोहम्मद अपने देश को सुरक्षित करना चाहते हैं और इस मोर्चे पर वह किसी तरह का रोड़ा नहीं चाहते. गाजा युद्ध के बीच सऊदी का रुख स्पष्ट है और एमबीएस इजरायल से सिर्फ फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने पर सिर्फ सहमति चाहते हैं. आइए समझते हैं पूरा मामला.
Indian Navy ने 11 ईरानी, आठ पाकिस्तानी बंधकों को समुद्री लुटेरों से बचाया, देखिए बहादुरी की Photos
Indian Navy ने सोमालिया के पूर्वी तट के पास अरब सागर में समुद्री लुटेरों के एक हमले को रोक दिया. सात लुटेरे पकड़े गए. समुद्री लुटेरों ने ईरानी झंडे वाले FV Omari पर कब्जा जमा लिया था. लेकिन INS Sharda ने तत्काल अपने नौसैनिक कमांडो भेजकर जहाज को लुटेरों से मुक्त करा लिया.
OTT release this week: ड्रग कार्टेल-सीरियल किलिंग और सस्पेंस से भरा बीतेगा वीकेंड... देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
नया वीकेंड और नई लिस्ट. इस बार हम आपको कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों के ज्यादा सजेशन्स देने वाले हैं. अगर आप कुछ सस्पेंसिव, ड्रगल कार्टेल या फिर सीरियल किलिंग पर कुछ देखना चाहते हैं तो वीकेंड पर ये फिल्में-वेब सीरीज देखना ट्राय कर सकते हैं.
सुनिए
 
  कौन थे ‘गया राम’ जिनकी वजह से शुरु हुई कहावत ‘आया राम गया राम’?: ज्ञान ध्यान, Ep 906  
 
 
  मुग़लों का एक तीर जिसने हिन्दुस्तान का इतिहास हमेशा के लिए बदल दिया: एक बखत की बात, Ep 05  
 
 
देखिये
 
धामी सरकार का रास्ता साफ! उत्तराखंड बनेगा UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य
उत्तराखंड से आज एक बड़ी खबर आई है. एक देश में एक विधान की दिशा में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनाई गई जस्टिस देसाई कमेटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है. इसके बाद इस रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और इसी विधानसभा सत्र में उत्तराखंड देश में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा.
 
 
 
 
'प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पुजारी सम्राट बन...', ओवैसी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
यूनिफार्म सिविल कोड औऱ ज्ञानवापी पर जारी घमासान के बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुजारी सम्राट की तरह काम कर रहे हैं. कोई 6 दिसंबर की बात नहीं करना चाहता. देखें ये वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, Please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form