| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली-NCR में और प्रदूषण के हालात काफी बिगड़ गए हैं. कई इलाकों में AQI 500 के पार चला गया है. नोएडा-गुरुग्राम में भी स्कूल ऑनलाइन कर दिये गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. नागपुर के काटोल में उनकी कार पर पथराव हुआ. इस बीच SpaceX के Falcon9 ने मंगलवार को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल (Cape Canaveral) से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के GSAT-20 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लेकर उड़ान भरी. |