| नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज 13 नवंबर को हो रहा है. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यूनिट चालू करने के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा, दिल्ली के लाजपत नगर में 17 वर्षीय लड़की और उसकी मौसी (22) से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. और हाल ही में कराची हवाई अड्डे के बाहर हुए बम धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत के बाद चीन ने पाकिस्तान में काम कर रहे अपने हजारों नागरिकों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. इस संबंध में बीजिंग ने इस्लामाबाद को एक लिखित प्रस्ताव भेजा है. |