| नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. इसके मद्देनजर सूबे का सियासी पारा हाई है. इन सबके बीच ईवीएम एक बार फिर से चर्चा में है. वहीं, दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'गंभीर' स्तर में पहुंच गया है. स्कूली बच्चों के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल क्लासेज अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, AAP उम्मीदवार महेश खिंची को गुरुवार को दिल्ली का अगला मेयर चुना गया. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ पार्टी को इससे बड़ी बढ़त मिली है. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती के अभ्यर्थी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आखिरकार सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है और PCS एग्जाम को पुराने पैटर्न पर कराने का फैसला लिया है, लेकिन RO/ARO के अभ्यर्थी अभी भी 'इंसाफ' का इंतजार कर रहे हैं. और तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलेर ने मध्य-पूर्व में चल रहे युद्ध के बीच तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इजरायल एक आक्रामक देश है. |