नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. कोलकाता रेप-मर्डर केस तूल पकड़ता जा रहा है. अब IMA ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. प्रिंसिपल और तीन छात्रों से CBI ने पूछताछ की है. वहीं, बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में मिठाई नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स इस कदर नाराज हो गए कि टीचर्स को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. इसके अलावा, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जिताने के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल कम से कम एक साल तक बढ़ाया जाएगा. वहीं, आज इसरो की ऐतिहासिक लॉन्चिंग होनी है, जिससे देश को आधिकारिक तौर पर नया रॉकेट मिलेगा. और अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन को तीन साल पूरे हो चुके हैं, तब से अब तक कितना बदला देश. |