| नमस्कार, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है. आज सोमवार से पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन 'फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. उधर, भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. दरअसल, बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर मरम्मत की जरूरत है, इसके कारण सोमवार 12 अगस्त को यात्रा निलंबित की गई है.मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करेंगे बांग्लादेशी हिंदू छात्र. |