| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को अपना 'परम मित्र' बताया है. वहीं, जम्मू के कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. सोमवार शाम खबर आई थी कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था. इसके अलावा, देश के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है. कहीं सड़क बह गई, तो कहीं रेलवे ट्रैक पर पानी नजर आया. वहीं, उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें बीजेपी के सामने जहां साख बचाने की चुनौती होगी, तो वहीं एसपी की कोशिश पीडीए के फॉर्मूले को आगे लेकर जाने की होगी. और इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके आम लोगों के बीच छिपे हुए हैं. सोमवार को शेजैया इलाके में एक स्कूल और क्लीनिक में तलाशी के दौरान भारी संख्या हथियारों का जखीरा मिला है. |