| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. बीते कई दिनों से उमस वाली गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर में जब बुधवार को शाम ढली तो आसमान बादलों से ढक गया और झमाझम हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है. वो लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. इसके अलावा, इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपनी घरती पर हुए सबसे बड़े हमले का बदला ले लिया है, अब इस पर बात हो रही है कि इजरायल के निशाने पर अगला शख्स कौन होगा. वहीं, लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के पानी में छेड़खानी और अराजकता फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और इस साल होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस अकेले सरकार बनाने का दावा कर सकती है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव और 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन दमदार रहा है. |