नमस्कार,दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. हादसा ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर में हुआ. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शनिवार शाम सात बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी. यूपी को लेकर जबरदस्त गहमागहमी है. बैठकों का दौर हो रहा है. लखनऊ से सारी हलचल खत्म होकर अब दिल्ली में केंद्रित हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में कई अहम बैठकें होनी हैं. मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में पिछले दस दिनों में डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण पांच महिलाओं व एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, इजरायल और हमास के बीच जारी जंग दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. दावा है कि इजरायल ने गाजा एक स्कूल पर हमला किया है, जिसमें विस्थापितों ने शरण ले रखी थी. इस हमले में दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई है. |