| नमस्कार, आज बुधार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. हाथरस के पुलराई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) का दिन अमंगलकारी रहा. भोले बाबा नामक शख्स के सत्संग में भगदड़ मच गई, हादसे में अभी तक 116 लोगों की मौत हो गई है. भगदड़ दोपहर करीब डेढ़ बजे मची थी. सत्संग कराने वाला बाबा जो खुद को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा कहता है, वो अंडरग्राउंड है. उसका कुछ पता नहीं चला है. वहीं, अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक टकर कार्लसन ने दावा किया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) है और मेनस्ट्रीम मीडिया पर देश से इस तथ्य को छिपाने का आरोप लगाया. फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट ने यह भी दावा किया कि डेमोक्रेट जल्द ही बाइडेन की जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति बना सकते हैं. |