Aajtak News Update

 
गुरुवार, 9 मई 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
घर-घर निमंत्रण, शहनाई-शंख और डमरू की धुन, मिनी इंडिया की झलक... काशी में PM मोदी का रोड शो होगा बेहद खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाला रोड शो कई मायनों में बेहद खास होगा. बीजेपी कार्यकर्ता काशी में लोगों के घर-घर जाकर पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र बाटेंगे. इसके साथ ही वाराणसी में मिनी भारत की झलक दिखाई देगी. रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से विश्वनाथ कॉरिडोर तक 100 पॉइंट तय किए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी 11 बीट इंचार्जों को दी गयी है.
मालेगांव ब्लास्ट केस: 'ATS ने मुझे टॉर्चर किया... RSS-VHP नेताओं, योगी का नाम लेने को कहा', लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित का कोर्ट में लिखित बयान
पुरोहित ने दावा किया कि उन्हें 29 अक्टूबर 2008 को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं दिखाया था. उन्होंने कहा कि मुंबई में उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उन्हें खंडाला में एक अलग बंगले में ले जाया गया, जहां तत्कालीन एटीएस प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे और परम बीर सिंह (एटीएस के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त) सहित अन्य अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों में करेगी कटौती, आगे भी जारी रह सकता है संकट, CEO ने नाराज क्रू मेंबर्स को दिया बातचीत का ऑफर
एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण फिलहाल हमारे पूरे नेटवर्क में व्यवधान चल रहा है, जिससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए अपनी शेड्यूल फ्लाइट्स में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. क्रू की अनुपलब्धता से निपटने और शेड्यूल को ठीक करने के लिए हमें ऐसा करना पड़ रहा है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक और आतंकी ढेर, तीन दिन बाद खत्म हुआ सुरक्षाबलों का अभियान
कुलगाम में 3 दिनों से जारी आतंकवाद विरोधी अभियान तीसरे आतंकवादी के ढेर होने के साथ ही खत्म हो गया है. मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान मोमिन मीर के रूप में की गई है. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान के दौरान टीआरएफ प्रमुख बासित डार और उसके एक साथी को ढेर कर दिया था.
रिश्वत लेकर मरीजों की भर्ती, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट... RML में ऐसे चल रहा था वसूली रैकेट, CBI ने किया भंडाफोड़
सीबीआई को सूत्र से जानकारी मिली थी कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है. यहां एक रैकेट डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहा है और मरीजों को कुछ कंपनियों के मेडिकल उपयोग को बढ़ावा दे रहा है. जब सीबीआई ने शुरुआती जांच की तो पता चला कि RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी की जा रही थी.
गाजा में IDF ने तेज किए हवाई हमले, भड़के हमास ने दी चेतावनी- अब कोई सीजफायर नहीं होगा!
Israel-Hamas War: गाजा में युद्धविराम समझौते से इनकार करने के बाद हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है. उसने कहा कि यदि वो गाज़ा में हमले जारी रखेगा तो कोई युद्धविराम नहीं होगा. वहीं अमेरिका ने युद्धविराम समझौता नहीं होने के लिए हमास को ही जिम्मेदार ठहराया है.
सुनिए
 
  मुंबई की चोरियों ने कैसे खोला गोदरेज की क़िस्मत का ताला?: एक बखत की बात, Ep 12  
 
 
  Apple के अभी अभी लॉन्च हुए तीन नए प्रोडक्ट्स के बारे में सबकुछ जान लीजिए: सबका मालिक Tech| Ep 168  
 
 
देखिये
 
Mumbai Metro: शरद पवार के इस बयान से गदगद हुई कांग्रेस, BJP को क्यों मिला निशाना साधने का मौका?
NCP का नाम को निशान अजित पवार को मिल जाने के बाद शरद पवार की ताकत कम हो गई. जिसकी वजह से लगातार ये कयास लग रहे हैं कि वो अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ कर सकते हैं. चुनाव से पहले ऐसे कयासों का बाजार गर्म था और अब चुनाव के दौरान भी गर्म है. देखें मुंबई मेट्रो.
 
 
 
 
खुद लोकसभा चुनाव में बड़े नेता के तौर पर लॉन्च किया, फिर मायावती ने आकाश को क्यों हटाया?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपरिपक्व कहते हुए, पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है. खुद मायावती ने आकाश को आगे बढ़ाया. सात साल तक राजनीति के गुर सिखाए और इस लोकसभा चुनाव में बड़े नेता के तौर पर लॉन्च किया था. अब अचानक आकाश पर एक्शन क्यों लिया.
 
 
 
 
क्या कांग्रेस को उठाना पड़ेगा सैम पित्रोदा के बयान का चुनावी खामियाजा? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ
सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. पूरे मामले पर कांग्रेस को जमकर घेरा जा रहा है. देखें दंगल.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form