Aajtak News Update

 
गुरुवार, 14 मार्च 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का कटा टिकट, खट्टर और पीयूष गोयल पर दांव... बीजेपी की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम को उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई खास और बड़े नामों को तरजीह मिली है. इसमें अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और पीयूष गोयल का नाम शामिल है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, इन रास्तों पर लग सकता है ट्रैफिक जाम
किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा आयोजित इस महापंचायत में देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वाहनों की सुचारू आवाजाही और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगी.
उत्तराखंड में लागू हुआ UCC, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज ही इसे मंजूरी दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, "प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलने के साथ ही महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर भी लगाम लगेगी."
Chhattisgarh: फिंगर प्रिंट के लिए थाने ले गई पुलिस, घर लौटने पर युवक ने लगाई फांसी
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस फिंगर प्रिंट के नाम विकास प्रजापति थाने ले गई थी. जहां उसे प्रताड़ित किया और धमकी देकर रुपयों की मांग करी. इस वजह से उसने यह कदम उठाया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक विकास प्रजापति (30) का नाम बदमाशों की लिस्ट में है.
आदिवासी दुल्हन, दान की जमीन और हावी होता दीन...झारखंड के इस इलाके में खतरनाक खेल!
देश की राजधानी नई दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर झारखंड के आदिवासी इलाकों में काफी कुछ ऐसा चल रहा है, जिसे संदेह की नजर से देखना जरूरी हो जाता है. ये इलाके देश के बॉर्डर पर तो नहीं हैं, लेकिन उन हिस्सों से सीधे जुड़े हैं, जहां अक्सर सीमा-पार से होने वाली गतिविधियों की खबर आती है. ऊपर से देखने पर सब सामान्य, लेकिन सतह के नीचे जैसे काफी कुछ खदबदा रहा हो. कुछ ऐसा, जो खतरे की आहट-सा लगता है. इस मामले की पड़ताल हमें 17 सौ किलोमीटर दूर ले गई.
गाजा पर आमने-सामने अमेरिका और इजरायल, नेतन्याहू ने कहा- 7 अक्टूबर दोबारा नहीं होने देंगे!
गाजा संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आमने-सामने आ गए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हुए नेतन्याहू ने गाजा के रफाह में जमीनी सैन्य अभियान चलाने की बात कही है. एक दिन पहले ही इसका विरोध करते हुए बाइडेन ने कहा था कि वो ये स्वीकार नहीं कर सकते कि 30 हज़ार और फिलिस्तीनी मारे जाएं.
Deadline End in March: कहीं मिस न हो जाए इन 8 कामों की डेडलाइन... मार्च है आखिरी मौका, फिर बढ़ जाएगी मुश्किल!
अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा. ऐसे में मार्च महीने के समाप्‍त होते ही कई वित्तीय कामों की डेडलाइन भी खत्‍म हो जाएगी. इन डेडलाइन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. टैक्‍स सेविंग निवेश (Tax Saving) से लेकर आधार कार्ड अपडेशन (Aadhaar Card Update) का नियम आपको समय से पहले निपटा लेना चाहिए, वरना आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कौन कौन से काम करने जरूरी हैं.
इस जीव का दूध होता है Pink... क्या आप जानते हैं इसकी वजह?
दूध का रंग सफेद होता है. लेकिन क्या आपको पता है एक जीव ऐसा है, जिसका दूध गुलाबी होता है. वो कौन सा जीव है, जिसका दूध पिंक होता है. यह असल में एक पक्षी है. दुनिया में सिर्फ तीन ही पक्षी हैं, जो दूध देते हैं. आइए जानते हैं गुलाबी दूध के पीछे की वजह और उसे देने वाले जीव के बारे में...
सुनिए
 
  सेक्स स्कैंडल में फंसा बेटा और बाप के हाथ से प्रधानमंत्री की कुर्सी निकल गई!: एक बखत की बात, Ep 08  
 
 
  नौकरी ही नहीं, Advance AI इंसानों को भी खत्म कर देगा: सबका मालिक Tech | Ep 160  
 
 
देखिये
 
दवा के नाम पर जहर की ब‍िक्री: गुरुग्राम साउथ सिटी के फ्लैट में म‍िला स्टॉक देख रह जाएंगे हैरान
देश की राजधानी दिल्ली में एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो नकली दवाओं का उत्पादन करता है. इन दवाओं के नाम पर जानलेवा केमिकल सप्लाई क‍िया जाता था. इस गैंग के मास्टरमाइंड सहित 8 आरोपी अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. नकली दवाओं का एक बड़ा गोदाम इस कमरे में पाया गया है. गुरुग्राम के फ्लैट में म‍िला स्टॉक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
 
 
 
 
जनता से कनेक्ट करने में राहुल गांधी से कहां हो रही चूक? देखें
2019 के बाद से राहुल गांधी अपनी तरफ से कांग्रेस को खड़ा करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, और लोगों से जुड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा भी कर रहे हैं - लेकिन न तो विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस के साथ हो पा रहे हैं, और न ही देश के लोग. यहां तक कि अमेठी के लोग भी राहुल गांधी से मुंह फेरते दिख रहे हैं. आइए समझते हैं कि वोटर से कनेक्ट करने में राहुल गांधी से कहां चूक हो रही है?
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form