| नमस्कार, आज सोमवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर टीम इंडिया को सांत्वना दी और लिखा, 'आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला. देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.' उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सिल्क्यारा टनल हादसे को 9 दिन बीत चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा जताया है कि रेस्क्यू टीम 2 दिन के अंदर सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंच जाएगी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहेगी. |