| नमस्कार, आज शनिवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे व अंतिम चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गए. दोनों राज्यों में छिटपुट हिंसा के बीच बंपर मतदान हुआ. एमपी ने 76.22 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ ने 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया. अब नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. वहीं, श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने अर्जुन रणतुंगा के बयान पर खेद व्यक्त जताया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीलंका क्रिकेट के साथ चल रही दिक्कतों की जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है... |