| नमस्कार, आज सोमवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. G20 का सफल आयोजन कर भारत ने 19 ताकतवर देशों से 'संयुक्त घोषणा पत्र' को मंजूरी दिलाकर अपनी ताकत दिखा दी है. शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने आशंका जताई है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद गोधरा जैसे हालात बन सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में चिंताओं से अवगत कराया है. नई दिल्ली संयुक्त घोषणा पत्र पर रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने G20 एजेंडे का यूक्रेनीकरण नहीं होने दिया. एनसीपी नेता अजित पवार ने दावा किया है कि NDA में शामिल होने के लिए NCP विधायकों ने शरद पवार को चिट्ठी लिखी थी. कांग्रेस नेता शशि थरूर को G20 के शेरपा अमिताभ कांत ने जवाब दिया है. |