| नमस्कार, सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अलगाववाद, नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने वाली शक्तियों को सरकार का समर्थन मिला हुआ है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को माहौल खराब करने की कोशिश की गई. आरोप है कि वहां नूंह हिंसा के विरोध में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्पीकर बंद करवाए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शशि थरूर समेत 39 सदस्यों को शामिल किया है. उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास खाई में एक बस गिर गई. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई. |