Aajtak News Update

 
सोमवार, 12 फरवरी 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
जीतनराम मांझी 'नॉट रीचेबल', JDU के तीन विधायकों के फोन बंद... नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में होगा 'खेला'?
बिहार में नीतीश सरकार सोमवार को बहुमत परीक्षण से गुजरेगी. इससे पहले सूबे में सियासी पारा हाई हो गया है. आरजेडी जहां फ्लोर टेस्ट से पहले 'खेला' होने का दावा कर रही है. तो वहीं NDA के नेता सरकार बनाने का. उधर, जीतनराम मांझी का फोन रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे.
तलवार, त्रिशूल, लाठी के साथ एंट्री बैन... किसानों के कूच से पहले दिल्ली की सीमाएं की गई सील
एमएसपी की गारंटी और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की मंशा के साथ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. किसानों का कुछ जत्था दिल्ली के रास्ते पर देखा भी गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तमाम तैयारी कर ली हैं. राजधानी दिल्ली के कई हिस्से में धारा 144 लागू कर दी गई है और प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है.
हल्द्वानी हिंसा मामले में 25 और गिरफ्तार, पुलिस स्टेशन से लूटा गया गोला-बारूद भी बरामद
हल्द्वानी हिंसा मामले में पिछले 24 घंटों में 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीना ने ये जानकारी दी है. इनमें से अधिकतर गिरफ़्तारियां नैनीताल जिले की सीमा के भीतर से की गई हैं. एसएसपी ने कहा कि आरोपियों के पास से कथित तौर पर बनभूलपुरा पुलिस स्टेशन से लूटा गया गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुशील मोदी का पत्ता कटा, मांझी का भी नाम नहीं
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. साथ ही आरपीएन सिंह भी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. वहीं हरियाणा से सुभाष बराला राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है.
'घुटन होती थी, जब लोग...', Acharya Pramod Krishnam का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
कांग्रेस ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, मेरे सिर पर एक बोझ था, जो कि उतर गया है. मैं कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप का एहसानमंद हूं. उन्होंने मेरे ऊपर एक बड़ा उपकार किया है.
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर की जेल से रिहा किए गए 8 पूर्व नौसैनिक, 7 लौटे भारत
कतर ने उन आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है, जो कथित रूप से जासूसी के आरोप में सजा का सामना कर रहे थे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन आठ पूर्व कर्मियों में सात भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय ने पूर्व अधिकारियों की रिहाई के कतर के फैसले का स्वागत किया है.
नंबर-1 की रेस... Elon Musk के बेहद करीब पहुंचा ये अरबपति, नेटवर्थ में इतना फासला
Top-10 Billionaire: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर-1 अमीर की रेस में नया मोड़ आया है और जेफ बेजोस इसके करीब पहुंचते जा रहे है. Elon Musk फिलहाल, 209 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं.
OTT release this week: इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म-एक्शन-ड्रामा... वीकेंड का मजा होगा दोगुना, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
इस वीकेंड कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं. और जिन दो की चर्चा हो रही है वो हैं सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक'. दोनों ही काफी दिलचस्प बताई जा रही हैं. पर इनके अलावा भी अगर आप कुछ देखना चाहते हैं तो इन वेब सीरीज और फिल्मों को देखना ट्राय कर सकते हैं.
सुनिए
 
  कहानी उस शर्त की जिसके चलते इतनी मशहूर हुई मर्सिडीज: इति इतिहास, Ep 92  
 
 
  कोर्ट के लिए क्यों अहम होती है Amicus Curiae की भूमिका?: ज्ञान ध्यान, Ep 913  
 
 
देखिये
 
Bihar Floor Test: 'हम तो बैठकर मजे ले रहे हैं', RJD विधायकों की घेराबंदी पर बोले बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक
नेताओं और पार्टी प्रवक्ताओं के बीच नोकझोंक और जुबानी लड़ाई बहुत आम बात है और अक्सर लाइव टीवी पर डिबेट के दौरान लोगों को एक दूसरे पर आरोप लगाते या विवादित टिप्पणी करते देखा जाता है. RJD विधायकों की घेराबंदी पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक? देखें ये चर्चा.
 
 
 
 
Pakistan Election Result: नवाज-बिलावल बनाएंगे सरकार, जेल में रहेंगे इमरान खान?
पाकिस्तान में अंतिम चुनाव परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं. कभी चुनाव आयोग गिनती रोक देता है, कभी इलेक्शन कमिश्नर लापता हो जाते हैं. गड़बड़ियों के तमाम आरोपों के बाद 250 से ज्यादा सीटों के परिणाम आ गए हैं. इमरान समर्थक आगे हैं लेकिन नवाज ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी. नवाज-बिलावल बनाएंगे सरकार, जेल में रहेंगे इमरान खान?
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form