Shweta of Aaj Tak wearing which brand designer mask

 

खबरदार

राष्ट्रपति चुनाव में कौन आगे? देखें खबरदार में विश्लेषण

18 जुलाई 2022

कई मुकाबले ऐसे होते हैं जिनका नतीजा हमें पहले से पता होता है. इस बार का राष्ट्रपति चुनाव भी एक ऐसा ही मुकाबला है. देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये तय करने के लिए सोमवार को देश भर के सांसदों और विधायकों ने वोट दिया. देश का 15वां राष्ट्रपति चुने जाने की रेस में NDA की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मैदान में हैं. राष्ट्रपति के लिए वोटिंग सोमवार को हुई है और इसका नतीजा 21 जुलाई को आएगा. सवाल है राष्ट्रपति चुनाव में कौन है आगे? श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार में विश्लेषण.

महंगाई पर उठेंगे सवाल, मानसून सत्र होगा धारदार! देखिए खबरदार

17 जुलाई 2022

सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ये मॉनसून सत्र इस बार बहुत खास है. इस सत्र में ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन भी होना है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए. संसद के पुस्तकालय भवन में हुई इस बैठक में सदन के कामकाज और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मॉनसून सत्र में इस बार 24 नए बिल सरकार की ओर से पेश किए जाने हैं. विपक्ष के साथ सरकार की जोरदार बहस होने के आसार हैं. सईद अंसारी के साथ देखिए खबरदार.

20 साल बाद...तीस्ता की फाइल बेनकाब! देखिए खबरदार

16 जुलाई 2022

Gujarat Riots Case: जांच एजेंसियों ने तीस्ता की फाइल खंगाली तो तार गुजरात दंगों तक पहुंच गए. मामलें में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कनेक्शन अब कांग्रेस से होते हुए सोनिया गांधी तक पहुंच चुका है. गुजरात दंगों के लेकर गठित एसआईटी की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी ने कांग्रेस पर साजिश के तहत नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात सरकार को गिराने और पीएम मोदी को फंसाने के लिए जो कुछ भी किया, वो कांग्रेस के इशारे पर ही किया. शुभांकर मिश्रा के साथ देखिए खबरदार.

भारत में बाढ़ से तबाही, उफने नदी-नाले, ओवरफ्लो हुए डैम, देखें खबरदार

15 जुलाई 2022

Floods in India: देश में जबतक मानसून नहीं आता तबतक हर कोई उसका बेसब्री से इंतजार करता है और जब मानसून आ जाता है तो लोगों के लिए सामान्य जिंदगी जीना मुहाल कर देता है. क्योंकि मानसून के मौसम में बरसात ही नहीं आती बल्कि बाढ़ भी आती है और बेहिसाब आती है. इन दिनों भी मानसून की बारिश से देश के कई हिस्सों में आफत की बाढ़ आई हुई है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ ने बर्बादी मचाई हुई है. समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं. नदियां उफान मार रही हैं. डैम ओवरफ्लो कर रहे हैं. इसके अलावा लैंड स्लाइड की घटनाएं भी डरा रही हैं. खबरदार में देखिए ये Flood Report.

मोहन भागवत के कौन से बयान पर भड़का विपक्ष? देखें खबरदार

14 जुलाई 2022

Mohan Bhagwat On Population: जनसंख्या के मामले में 2023 तक भारत चीन को पछाड़ देगा और दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. 1 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया. तब से ही देश में बढ़ती जनसंख्या पर चर्चा का जो दौर चल पड़ा है, उसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपने विचार प्रकट किये हैं. कर्नाटक में श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के पहले दीक्षांत समारोह में मोहन भागवत ने आबादी को लेकर वैसे तो कई बातें कहीं. लेकिन उनकी एक बात ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आबादी तो जानवर भी बढ़ाते हैं. जिसके बाद तो तमाम विपक्षी दलों के बीच मोहन भागवत के बयान की व्याख्या करने की होड़ मच गई. देखें खबरदार.

श्रीलंका का खजाना किसने खाली किया? देखिए खबरदार में विश्लेषण

13 जुलाई 2022

श्रीलंका इस समय एक डूबता जहाज है जिसमें खलबली मची हुई है. करीब सवा दो करोड़ की आबादी वाला हमारा पड़ोसी श्रीलंका अब गृहयुद्ध की सीमा में प्रवेश कर रहा है. इसके संकेत साफतौर पर दिख रहे हैं. खज़ाना खाली है, महंगाई और भूख से त्रस्त जनता सड़कों पर है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय टेलीविज़न पर न्यूज़ एंकर की जगह लेकर अपनी बात देश और दुनिया के सामने रख रहे हैं और ऐसे संकट के हालात में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं. सवाल है श्रीलंका का खजाना किसने खाली किया? श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार में विश्लेषण.

राष्ट्रीय चिन्ह पर उठे राजनीतिक विवाद का विश्लेषण, देखिए खबरदार

12 जुलाई 2022

नए संसद भवन में लगाए गए अशोक स्तंभ का अनावरण हुए अभी एक ही दिन हुआ है लेकिन इस पर विवादों की सीरीज़ पूरे धमाके के साथ लॉन्च हो गई है. इस विवाद में सच क्या है और भ्रम क्या है. इसका पता लगाने के लिए आजतक ने इतिहासकारों और पुरानी तस्वीरों की मदद ली है. 2D तस्वीर और 3D में अशोक स्तंभ को देखने के फर्क वाले तर्क का वज़न भी तौला है और सारनाथ के गाइड्स से भी बात की है. भारत के राष्ट्रीय चिन्ह से जुड़े इस विवाद पर श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.

अशोक स्तंभ के अनावरण पर क्यों उठे सवाल? देखिए खबरदार

11 जुलाई 2022

नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. 2020 में नया संसद भवन बनाने का प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 971 रुपए करोड़ में मिला था. सरकार ने भवन के लिए अक्टूबर 2022 की समय सीमा निर्धारित की थी. विपक्ष बीजेपी पर अशोक स्तंभ के अनावरण को लेकर कई सवाल उठा रहा है. अशोक स्तंभ के अनावरण पर क्यों उठे सवाल? श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.

सुलगते श्रीलंका से आजतक की 'पब्लिक रिपोर्ट', देखिए खबरदार

10 जुलाई 2022

श्रीलंका पहले आर्थिक रूप से कंगाल हुआ और अब राजनीतिक तौर पर बेसहारा भी हो चुका है क्योंकि राष्ट्रपति गोटबाया फरार हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे छिपे हुए हैं और जनता राष्ट्रपति भवन से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक कब्जा जमाए बैठी है. श्रीलंका के इस अभूतपूर्व संकट को समझने के लिए आजतक कोलंबो पहुंच चुका है और वहां होने वाली हर सियासी उठापटक से लेकर आक्रोशित जनता के गुस्से तक पल-पल की अपडेट रिपोर्ट कर रहा है. शुभांकर मिश्रा के साथ खबरदार में देखिए सुलगते श्रीलंका  की 'पब्लिक रिपोर्ट'. 

श्रीलंका में ऐसे भयानक हालातों का गुनहगार कौन? देखें खबरदार

09 जुलाई 2022

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कुछ शर्तों के साथ अपना इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद ये तय हुआ कि श्रीलंका में अब सर्वदलीय सरकार बनेगी. हंगामे के बीच देश के पीएम ने आपात बैठक बुलाई जिसमें 4 बड़े फैसले लिए गए. बैठक में पीएम और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग उठी. औऱ 30 दिनों तक राष्ट्रपति का कार्यभार स्पीकर संभालेंगे. श्रीलंका के पीएम ने बताया कि जब देश में हालात थोड़े काबू में होंगे तब पीएम और राष्ट्रपति अपना इस्तीफा दे देंगे. देखें खबरदार.

गुफा के 2 किलोमीटर दूर से आया सैलाब, नाले में बह गए श्रद्धालुओं के टेंट, देखें खबरदार

08 जुलाई 2022

आज शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. अचानक नाले में आए सैलाब में श्रद्धालुओं के टेंट बह गये. अभी तक जो ख़बर मिली है उसके मुताबिक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 अभी भी लापता हैं. मौके पर NDRF, SDRF, ITBP, CRPF के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. पता चला अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर वो जगह है जहां ये हादसा हुआ है. उस जगह पर श्रद्धालुओं के करीब 80-100 टेंट लगे हुए थे, जहां बादल फटने के बाद अचानक सैलाब आया. खबर है कि गुफा के पास अभी करीब 12 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं, जिन्हें सुरक्षित जगहों पर रोक लिया गया है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अनुमान पहले भी बताया गया था औऱ वहां बारिश हो भी रही थी. देखिए खबरदार.

बोरिस जॉनसन की कंज़रवेटिव पार्टी में बगावत का विश्लेषण, देखें खबरदार

07 जुलाई 2022

खबरदार में आज देखेंगे क‍ि कैसे डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर से शुरू हुआ विवाद राजनीतिक महाभारत में बदल चुका है. दूसरी तरफ, कुछ दिन पहले जैसा महाराष्ट्र में हुआ था, अब वैसा ही ब्रिटेन में हो रहा है. जिस तरह से उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनकी ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. ठीक वैसी ही बगावत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंज़रवेटिव पार्टी में हो गई. आखिर ये नौबत क्यों आई? इसके पीछे की असली वजह क्या है? ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की रेस में कौन सबसे आगे है? क्या भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम बनेंगे? इन सारे सवालों का विश्लेषण और पूरा मामला डिकोड करेंगे.

महुआ मोइत्रा की 'आस्था' से टीएमसी ने कर लिया किनारा, देखें खबरदार

06 जुलाई 2022

फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद की जो आग भड़की थी. उसमें टीएमसी सांसद ने अपने नॉन-वेजिटेरियन बयान का तेल डाल दिया है, जिससे इस विवाद की आंच पर अब राजनीतिक लपटें भी उठने लगी हैं. महुआ मोइत्रा के बयान के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर आई है. बीजेपी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा को उनके बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तुरंत TMC से महुआ मोइत्रा को निकाल देना चाहिए. वहीं बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की तुरंत गिरफ्तारी के लिए कोलकाता और महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में FIR भी दर्ज करवाई है. इसके अलावा भोपाल में भी महुआ के लिए एक FIR दर्ज हुई है. देखें खबरदार.

ख्वाजा के खादिम की 'खतरनाक सोच' का विश्लेषण, देखिए खबरदार

05 जुलाई 2022

कहते हैं नारों में बड़ी शक्ति होती है. नारा सुनते ही लोगों के समूह के मन में सकारात्मक बिजली दौड़ जाती है लेकिन अगर नारों में कट्टरता का जहर हो तो फिर असर उल्टा होता है. अजमेर से आए एक वीडियो ने देश को गहरी चिंता में डाल दिया है. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा विवाद को लेकर गला काटने की धमकी दी है. ये ऐसा वीडियो है जिससे भारत को खबरदार रहना चाहिए क्योंकि चिश्ती की दरगाह जैसे सूफी स्थान के खादिम के इस तरह धमकी देने का बहुत बुरा असर हो सकता है. श्वेता सिंह के साथ खबरदार में देखिए ख्वाजा के खादिम की 'खतरनाक सोच' का विश्लेषण.

अभिव्यक्ति की आजादी इतनी सिलेक्टिव क्यों? देखिए खबरदार

04 जुलाई 2022

अमरावती में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ऐसे लोगों को जब भी कोई कॉल आता है तो वो सहम जाते हैं कि पता नहीं कौन धमकी दे रहा है और न जाने कब, कौन किस मोड़ पर हमला कर दे. ऐसी दहशत में रहने का मतलब क्या होता है ये वही लोग बता सकते हैं जिन्होंने ये धमकियां फोन कॉल पर रिसीव की हैं. सवाल है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी इतनी सिलेक्टिव क्यों है? श्वेता सिंह के साथ खबरदार में देखिए अमरावती की पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.

भरोसे की पीठ पर 'मजहबी खंजर' क्यों? देखिए खबरदार

03 जुलाई 2022

अमरावती हत्याकांड में अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और ऐसा नहीं है कि इन लोगों को पता नहीं था कि ये लोग क्या करने जा रहे हैं. बाकायदा उमेश की हत्या की प्लानिंग की गई. उसके आने जाने के रूट पर नजर रखी. उसका पीछा किया गया और रेकी की गई. मौका मिलने पर एक ही वार में मार दिया गया. उमेश कोल्हे की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है. ये हत्या समाज में डर बैठाने के लिए की गई थी. हत्या का आरोपी युसूफ उमेश का दोस्त बताया जा रहा है. सवाल है कि भरोसे की पीठ पर 'मजहबी खंजर' क्यों? सईद अंसारी के साथ देखिए खबरदार.

अमरावती हत्याकांड की जांच में क्या निकला? देखिए खबरदार

02 जुलाई 2022

अमरावती में हुआ था उदयपुर से भी पहले उदयपुर जैसा हेट मर्डर. उदयपुर में टेलर की हत्या से ठीक एक हफ्ते पहले 21 जून को अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या हुई थी. उदयपुर में कन्हैयालाल पहले शख्स नहीं थे जिन्हें नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मौत के घाट उतारा गया है. उनसे पहले 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी गई. अब ये साफ हो चुका है कि उदयपुर में कन्हैया की तरह ही अमरावती में केमिस्ट कोल्हे की हत्या भी नुपुर के बयान का समर्थन करने पर हुई है. शुभांकर मिश्रा के साथ खबरदार में देखिए अमरावती हत्याकांड में अभी तक की जांच से जुड़ी जानकारी.

नूपुर पर SC की टिप्पणी, विपक्ष की 'टीका-टिप्पणी', देखिए खबरदार

01 जुलाई 2022

सुप्रीम कोर्ट की एक डांट पूरे भारत में बहस और चर्चा का विषय बनी हुई है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा नूपुर ने टीवी पर धर्म के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी की और लोगों की भावनाएं भड़काईं हैं. नूपुर शर्मा की गैर ज़िम्मेदार ज़ुबान ने देश में आग लगा दी और उदयपुर हत्याकांड जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं हैं इसलिए उन्हें नेशनल टेलिविज़न पर आकर माफी मांगनी चाहिए. श्वेता सिंह के साथ खबरदार में देखिए सुप्रीम कोर्ट की इस डांट का विश्लेषण और क्या उदयपुर हत्याकांड के लिए सिर्फ नुपुर शर्मा का बयान ही जिम्मेदार है?

बाल ठाकरे की विरासत पर किसका एकाधिकार हो? देखें खबरदार

30 जून 2022

महाराष्ट्र में बरसात के मौसम में एक के बाद एक सरप्राइज की वर्षा हुई है. फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव का इस्तीफा सरप्राइज बनकर आया, फिर एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनना सरप्राइज के रूप में सामने आया, और इसके बाद खुद सरकार से बाहर रहने की बात कह चुके देवेंद्र फडणवीस का उपमुख्यमंत्री बनना सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बाल ठाकरे का नाम लिया और CM बनने के बाद जो डीपी यानी Display Picture शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगाई है, उसमें वो बाल ठाकरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. यानी प्लान ये है कि बाल ठाकरे की विरासत पर एकनाथ का एकाधिकार हो. तो क्या महाराष्ट्र को मिल रहे इतने सारे सरप्राइज की कहानी, देखें खबरदार में.

एकनाथ शिंदे के जाल में फंसे उद्धव! देखें खबरदार

29 जून 2022

महाराष्ट्र केस की सुनवाई की शुरुआत में उद्धव पक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से दलीलें दी गईं कि राज्यपाल फ्लोर टेस्ट कराने के लिए बहुत जल्दबाजी कर रहे हैं. जबकि एनसीपी के 2 विधायकों को कोरोना है, 1 कांग्रेस विधायक विदेश में हैं. अभिषेक मनु सिंघवी का ये भी कहना था कि राज्यपाल के फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए क्योंकि राज्यपाल का फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दुर्भावना से ग्रस्त प्रतीत होता है. उद्धव पक्ष की ओर से ये भी कहा गया कि राज्यपाल राज्य सरकार की सलाह से काम करता है लेकिन महाराष्ट्र के राज्यपाल नेता विपक्ष की सलाह पर काम कर रहे हैं. खबरदार में देखिए सिंघवी की ओर से दी गई दलीलों का विश्लेषण.

उदयपुर में क्रूरता की कहानी, हरकत तालिबानी! देखिए खबरदार

28 जून 2022

राजस्थान के उदयपुर से ऐसी खबर आई है जिसने पूरे भारत को सन्न कर दिया है. धर्म के नाम पर दिनदहाड़े तालिबानी बर्बरता का खौफनाक नमूना देश ने देखा है. उदयपुर का एक टेलर अपने सोशल मीडिया स्टेटस में नूपुर शर्मा का समर्थन करता है जिसकी वजह से उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगती हैं. इसके बाद कातिल उसकी दुकान पर नाप देने के बहाने जाते हैं. अचानक उस पर हमला करते हैं और सिर कलम कर देते हैं. कातिलों ने वीडियो में चाकू दिखाकर ये भी कहा की ये चाकू देश के प्रधानमंत्री तक भी पहुंचेगा. अंजना ओम कश्यप के साथ खबरदार में देखिए इस पूरी घटना का विश्लेषण.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form