| नमस्कार, वेस्टइंडीज ने भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी.आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लिहाजा लालकिले के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान के ग्वादर में हमला हुआ है. इसमें 4 चीनी नागरिक और 9 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है. महाराष्ट्र के ठाणे में एक अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. सीएम शिंदे ने जांच के आदेश दे दिए. |