| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. अजित पवार का महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना सीएम एकनाथ शिंदे के लिए चुनौती भरा हो सकता है. इसलिए शिंदे खेमे में बैचेनी का माहौल है. उनके गुट के मंत्रियों ने सीएम से मुलाकात कर इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से 400 लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी है. ये लोग दिल्ली सरकार से जुड़े अलग-अलग विभागों में नियुक्त थे. इस बीच उत्तराखंड में समान नागरिक संहित (UCC) लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है, जहां UCC लागू हो जाए. |