| नमस्कार, आज बुधवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. बेंगलुरु में 2024 के चुनाव को लेकर विपक्ष ने अलायंस का नया नाम 'INDIA' देकर 5 बड़े संदेश दिए है. दिल्ली में NDA की बैठक में चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस के पैर हुए तो उन्होंने गले लगा लिया. विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा तो असम के CM ने ट्विटर बायो में India बदलकर 'BHARAT' कर दिया है. पाकिस्तान में सिंध के मंत्री ने सीमा हैदर को लेकर धमकी देने वाले डाकुओं से अपील की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने OTT प्लेटफॉर्म्स को कड़ा संदेश दिया है. एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा से 5 दिन गिरफ्तारियां होने के बावजूद पुलिस के एक्टिव नहीं होने पर सवाल उठ गए हैं. |