नमस्कार, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटे विपक्ष के लिए 17-18 जुलाई की तारीख काफी अहम है. बैठक में 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है. उधर, उत्तराखंड के हरिद्वार में भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 अचानक टूट गया. ऐसे में बाढ़ के खतरे को देखते हुए यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी हो गया है. केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं, अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे न ही वीडियो बना सकेंगे. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि चीन पर हमारी पाॉलिसी अब बदली है. |