नमस्कार, आज शनिवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. भारत का चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) शुक्रवार को सफलतापूर्वक लॉन्च होने पर जापान, ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया ने लोहा माना है. यमुना नदी में आई बाढ़ से दिल्ली के डूबने की वजह एक्सपर्ट ने बताई है. महाराष्ट्र में NCP में फूट के बाद अजित पवार ने पहली बार शरद पवार से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए. पेरिस में PM मोदी ने कहा, मेक इन इंडिया में फ्रांस अहम साझेदार है और मिलकर हथियार बनाएंगे. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि महंगी सब्जियों के लिए मुस्लिम व्यापारी जिम्मेदार हैं. |