नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से रात राहत मिल गई है. तीन जजों की बेंच ने तीस्ता को एक हफ्ते की अंतरिम सुरक्षा दी है. वहीं, Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. इस बीच संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. सरकार कुछ बिलों को लेकर संसद की शुरुआत करने की तैयारी में है तो वहीं विपक्ष भी कुछ मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेने की कोशिश कर सकता है. |