नमस्कार, आज शनिवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तत्काल रोक की मांग को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. फ्रांस में 17 साल के टीनएजर की हत्या के बाद से देश हिंसा की आग में जल रहा है. केंद्र सरकार ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को तीसरा एक्सटेंशन देते हुए अपने पद पर तीन साल के लिए बने रहने को कहा है. बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने राहुल गांधी को लेकर भी अपनी राय रखी है. मणिपुर में हिंसा के बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. |