नमस्कार, आज गुरुवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी के संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर बुधवार शाम प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक हुई. भोपाल में एआईएमआईएम (AIMIM) ने ईद पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बकरे की कुर्बानी और नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. यूपी के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने जोधपुर जिले में पूर्व विधायक से माइक छीन लिया गया है. |