नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. देशभर में इस वक्त टमाटर के दाम चिंताजनक तरीके से बढ़ गए हैं. बीते दिनों 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहे टमाटर तीन दिन में 100 से 120 रुपये प्रति किलो की रेंज में पहुंच चुके हैं. वहीं, वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हो गईं. उनके घुटने और हिप में चोट आई है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. हालांकि उन्होंने कहा कि वो घर पर ही इलाज जारी रखेंगी. |