| नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने BJP और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में तो भाषण दे सकते हैं, लेकिन भारत की यूनिवर्सिटी में नहीं दे सकते. वहीं, दिल्ली-नोएडा वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. आश्रम फ्लाईओवर आज से खुल जाएगा, जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इस बीच स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में UN ऑफिस के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं. भारत सरकार ने इस पर विरोध जताते हुए स्विट्जरलैंट के राजदूत को तलब किया है. |