नमस्कार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत आ सकते हैं. राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने सोमवार को बताया कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार नहीं कर रहा है. वहीं, दिल्ली में 12 साल बाद विधायकों की सैलरी बढ़ गई है. अब विधायकों को हर महीने 54 हजार की बजाय 90 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि, मंत्रियों, मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष को 72 हजार की बजाय 1 लाख 70 हजार रुपये मिला करेंगे. इसमें सैलरी और भत्ते भी शामिल होंगे. उधर, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 3 महीने में पूरी लिस्ट सही करने के दिए निर्देश दिए हैं. बड़ी बात ये है कि हाई कोर्ट ने माना है कि भर्ती के दौरान आरक्षण का घोटाला हुआ है. इमरान खान को गिरफ्तार करने जैसे ही इस्लामाबाद पुलिस विशेष हेलीकॉप्टर से लाहौर उनके आवास पहुंची. वैसे ही इमरान खान अपने घर से रवाना हो गए. |