नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. तुर्की में भूकंप ने तबाही मचा दी है. 3.4 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ये आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि भूकंप के कारण 3.5 हजार घर और इमारतें जमींदोज हुई हैं. इस बीच बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले के बाद वहां के गृह मंत्री असदुज्जमां खान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हिन्दू हमारे देश में थे, हैं और रहेंगे. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है. टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर लगातार चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी. |