नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जज आज सुबह 10.30 बजे शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सभी को शपथ दिलाएंगे. इस बीच दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज तीसरी बार सदन की बैठक बुलाई गई है. वहीं, यूपी में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. इसके साथ ही रेप केस में पेरोल पर जेल से बाहए आए हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीन ने अपना नया एल्बम 'देश की जवानी' रिलीज कर दिया है. राम रहीम दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. |