नमस्कार, राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. उससे पहले ही राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. राजस्थान सरकार के बजट में भी चुनावी झलक देखने को मिली है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि भारत जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही महमूद मदनी का भी है. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम सबसे पुराना मजहब है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को भारत लौटेंगे. पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को 100 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. |