| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. देश को मेडल जिताने वाले पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने WIF अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच भारत ने वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को करारी शिकस्त दी है. इस मैच में शुभमन गिल ने 208 रन बनाए तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. उत्तर भारत में फिलहाल सर्दी से राहत मिलती दिख रही है, लेकिन बारिश और बर्फबारी से ठंड लौट सकती है. |