| नमस्कार, आज शनिवार को देश-दुनिया की अहम खबरों पर हमारी नजरें रहेंगी. हम आपको बिहार में होने वाली JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ी अपडेट्स देंगे. इसके साथ सोनाली फोगाट मर्डर केस पर भी हमारी नजरें हैं. आज NASA अपने Artemis मून रॉकेट को लॉन्च करने की दोबारा कोशिश भी करेगा. इसके साथ ही श्रीलंका छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे भी आज वापस अपने देश लौट रहे हैं. सबसे पहले आपको बताते हैं कि मणिपुर में शुक्रवार रात नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है. वहां JDU के पांच विधायक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसी साल मार्च में मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें 38 विधानसभा सीटों में से छह जनता दल युनाइटेड ने जीती थी. अब इनमें से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब JDU, कांग्रेस की तरफ से इनको अयोग्य ठहराने की मांग उठी है. आज पटना में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होनी है. इसमें इस बात पर भी मुहर लग सकती है कि 2024 में पीएम फेस के रूप में नीतीश ही दावेदारी पेश करेंगे. सोनाली फोगाट मर्डर केस से जुड़ी ताजा अपडेट्स भी हम आपको देंगे. शुक्रवार को गोवा के Curlie's Club के मालिक एडविन और दो ड्रग पैडलर दत्ताप्रसाद और रामा को गोवा की अदालत ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले गोवा पुलिस ने सोनाली के घर में छानबीन करते हुए तीन डायरी बरामद की हैं. इसके अलावा उनके बैंक अकाउंट की डीटेल्स पहले से खंगाली जा रही है. वहीं खेल की बात करें तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए शुक्रवार को एक अच्छी तो एक बुरी खबर आई. अच्छी खबर यह कि एशिया कप में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हरा दिया. इस वजह से अब रविवार को भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला फिर देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ बुरी खबर यह है कि रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. |