नमस्कार, आज गुरुवार के दिन देश-दुनिया की अहम खबरों पर हमारी नजरें रहेंगी. आज संसद में कांग्रेस का हंगामा देखने को मिल सकता है. कांग्रेस कल ईडी द्वारा लिए गए एक्शन पर भड़की है. ईडी ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस की जांच करते हुए यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय, सोनिया-राहुल गांधी के घरों को पुलिस ने घेर लिया था. इससे भी कांग्रेस नाराज है. इसके अलावा आज हमारी नजर चीन की मिलिट्री ड्रिल पर भी रहेगी. यूएस की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़के चीन ने ऐलान किया था कि वह 4 अगस्त से 7 अगस्त तक ताइवान के आसपास छह इलाकों में मिलिट्री ड्रिल करेगा. नैंसी पेलोसी बुधवार दोपहर ताइवान से साउथ कोरिया रवाना हो गई थीं. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी खबरों पर भी हमारी नजरें रहेंगी. बुधवार को भारत ने इन खेलों में तीन मेडल जीते. इसमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. भारत अबतक 5 गोल्ड समेत 15 मेडल जीत चुका है. नोएडा में 8 पंचायत सीटों पर होने वाले उपचुनाव से जुड़ी खबरें भी आपको आजतक पर मिलेंगी. साथ ही विभिन्न कोर्ट की कुछ सुनवाइयों पर भी हमारी नजरें होंगी. जैसे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट की रार पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट में उमर खालिद केस पर सुनवाई होनी है. पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार संजय राउत की कस्टडी भी आज खत्म हो रही है. मंकीपॉक्स का खतरा भी चिंता बढ़ा रहा है. राजधानी दिल्ली में कल मंकीपॉक्स का चौथा केस मिला. बुधवार को 31 साल की नाइजीरियाई महिला संक्रमित पाई गई थी. देश में मंकीपॉक्स के अबतक 9 केस मिल चुके हैं. |