नमस्कार, आज गुरुवार है. एक बार फिर हम आपको देश दुनिया की हर खबर से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. बिहार में महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. वहीं, सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से जुड़े सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा है कि सोनिया से नहीं तो क्या नड्डा से मिलें. वहीं सुप्रीम कोर्ट से संबंधित खबरों की बात करें तो आज पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के साथ ही पेगासस जासूसी केस की सुनवाई होनी है. जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुपकार अलायंस से अपनी राहें जुदा कर ली हैं. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले नजर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक घटनाक्रम पर... जम्मू कश्मीर में गुपकार अलायंस में टूट पड़ गई है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर गठित गुपकार अलायंस ने जिला विकास परिषद का चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले गुपकार अलायंस में टूट पड़ गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के आग्रह को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- मेरी तो मुलाकात उनसे होती रहती है. थोड़ी देर पहले भी हुई. अब उनसे मुलाकात नहीं होगी, तो किससे होगी, नड्डा (बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा) से होगी. बिहार में महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. विश्वास मत के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया और बाद में सदन का बहिष्कार भी कर दिया. विश्वास मत में महागठबंधन सरकार को 160 वोट मिले. तेलंगाना के नलगोंडा (Nalgonda) में आज केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ. इसमें सात लोग जख्मी हो गए. इसमें से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, नलगोंडा शहर में मौजूद फार्मास्युटिकल फैक्ट्री (pharmaceutical Factory) में धमाका हुआ था. 21 अगस्त को सुबह के समय दो से तीन आतंकियों की नौशेरा के झांगर सेक्टर में गतिविधि देखी गई थी. वो तीनों आतंकी LOC के काफी करीब आ गए थे. उसमें से एक आतंकी ने फेंस काटने की भी कोशिश की थी, लेकिन सेना की सक्रियता की वजह से वो पकड़ा गया. पूछताछ में उस आतंकी ने बड़े खुलासे किए हैं. अभी के लिए इतना ही, हर खबर सबसे पहले पाने के लिए आप आजतक का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |