नमस्कार, आज मंगलवार है. खबरों को लेकर आज काफी गहमागहमी रहने वाली है. दिल्ली की शराब नीति को लागू करने वाले दो IAS पर गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने सोमवार रात तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर गोपी कृष्णा और तत्कालीन डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद दिल्ली की राजनीति में आज और भी उबाल आ सकती है. दिल्ली की राजनीतिक हलचल से हम आपको रूबरू कराते रहेंगे, आप हमारे साथ बने रहिए. इधर दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी का पॉलिटिकल कनेक्शन तेलंगाना तक पहुंच गया है. सीएम केसीआर की बेटी कविता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि वे गलत लोगों से टकरा रहे हैं. इस मुद्दे पर कविता कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं. इस घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट हम आपको बताएंगे. इस बीच मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सतेंदर जैन पर आज दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज गुजरात के भावनगर के दौरे पर हैं. यहां केजरीवाल और सिसोदिया एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. बात कांग्रेस की करें तो पार्टी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. कांग्रेस आज पार्टी मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा का वेबसाइट, स्लोगन और बुकलेट जारी करेगी. इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताएंगे. बिहार की महागठबंधन सरकार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इससे पहले महागठबंधन में शामिल RJD, JDU, कांग्रेस और हम ने अपने अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में 24 अगस्त की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. मध्य प्रदेश के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है. भोपाल में डीएम ने आज भी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. भोपाल के अलावा नर्मदापुरम, आगर-मालवा, सिहोर, अशोक नगर, उज्जैन में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और चट्टान ढहने से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के कोटा में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है. देश भर में मूसलाधार बारिश की मार से जुड़ी खबरें हम आपको देते रहेंगे. आप बने रहिए हमारे साथ. |