नमस्कार, आज सोमवार है. एक बार फिर हम आपको ख़बरों की दुनिया से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. बीता दिन खबरों की दुनिया में काफी हलचल भरा रहा, एक तरफ जहां नोएडा में एक महिला के द्वारा सोसायटी के गार्ड के साथ अभद्रता का वीडियो चर्चा में रहा तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के इस्तीफे के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. वहीं यूपी बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है, इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के एक ट्वीट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से वो यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं. इन सभी ख़बरों पर बात करेंगे लेकिन सबसे पहले बात दिल्ली में शराब नीति पर मचे घमासान की... राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर घमासान मचा है. सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तल्ख बयानबाजियों का दौर चल रहा है तो वहीं अब प्रवेश वर्मा ने इसे लेकर तेलंगाना की सत्ताधारी टीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार पर भी कई आरोप लगा दिए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की ओर से गठित हिमाचल प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. आनंद शर्मा ने ये भी साफ किया है कि वे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि इसी बीच शर्मा के बीजेपी में जाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर राजनीतिक रूप से बड़ा संकेत दिया है. केशव ने ट्वीट कर लिखा- 'संगठन सरकार से बड़ा है' उन्होंने अपने इस इशारे को लेकर जोर भी दिया. यही वजह है कि इस ट्वीट को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर पिन किया है. केशव के इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ झलक रही है और इसके बड़े मायने निकलने शुरू हो गए हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. नोएडा में एक गालीबाज महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस ने इसके आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला सोसायटी में किराये पर रहती है, अब सोसायटी प्रबंधन ने उसके मकान मालिक से घर खाली कराने के लिए कहा है. इसके अलावा नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 साल की युवती की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो मृतका की पहचान आयुषी के रूप के हुई, जो उसी इलाके के धोबी घाट में रहती थी. बताया गया कि MP's Flats से युवती ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. देश दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए आप आजतक की ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे सटीक ख़बरों के लिए बने रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |