| नमस्कार, आज मंगलवार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के दाहोद में 'आदिवासी सत्याग्रह रैली' को संबोधित करेंगे. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने भी यहां आदिवासियों के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों दल इस समय आदिवासियों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, गुजरात में कई सीटों पर आदिवासी निर्णायक भूमिका में हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जाएंगे. गृहमंत्री अमित शाह असम में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. आज देश भर की अदालतों में कई अहम मामलों पर सुनवाई का भी दिन है. राजद्रोह कानून के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. रामदेव के खिलाफ कंटेंट हटाने के आदेश के खिलाफ गूगल, फेसबुक और ट्विटर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. तेजिंदर बग्गा केस में पंजाब पुलिस की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. आज लखीमपुरी खीरी केस की भी सुनवाई जिला कोर्ट में हो सकती है. वहीं, ताजमहल में सालों से बंद पड़े 22 कमरों को खोलने के लिए दी गई याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हो सकती है. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की नई तारीख तय करने पर वाराणसी कोर्ट फैसला सुना सकता है. जिन राज्यों में हिंदुओं की जनसंख्या कम है, वहां पर अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी कोर्ट में चल रहे मानहानि के मामले की सुनवाई की तारीख तय है. मुंबई में मानसून से पहले की जाने वाली तैयारियों के चलते अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद रहेगा. मांगों को लेकर नाराज चल रहे किसान संगठनों से पंजाब सरकार आज बातचीत करेगी. मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर के बाहर सोमवार शाम 7.30 बजे धमाका हुआ. विस्फोट से पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए. गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी. गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय (असम) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना के महत्व पर जोर दिया. खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी अब एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है. सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान करीब 400 सहयोगी शामिल होंगे. दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को कमी देखने को मिली, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटे में यहां तीन मरीजों ने दम तोड़ा है. 799 नए कोरोना मरीज मिले. दिल्ली में मामले कम दर्ज होने की एक बड़ी वजह कम टेस्टिंग है. पहले जहां तीस हजार के करीब टेस्ट हो रहे थे, अब आंकड़ा 16187 पर पहुंच गया है. आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अब हिंसा की चपेट में आता दिख रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद हिंसक भीड़ ने उनके पूर्वजों के घर को आग के हवाले कर दिया. हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पैतृक घर 'मेदामुलाना वालवा' में आग लगा दी गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके अलावा, नेगोंबो में एवेनरा गार्डन होटल हमले में एक लेम्बोर्गिनी समेत कई वाहन नष्ट हो गए. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |