| नमस्कार, आज दिन सोमवार है. बंगाल की खाड़ी में आया तूफान 'आसानी' गंभीर चक्रवात में बदल गया है. इसको लेकर बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट पर हैं. वहीं सोनिया गांधी ने राजस्थान में होने वाले चिंतन शिविर का एजेंडा तय करने के लिए बैठक बुलाई है. इसके साथ ही आज ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी होगी. गृहमंत्री अमित शाह असम में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे. उधर, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा मुंबई से दिल्ली आएंगे. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से नामांकन करेंगे. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी. पेपर लीक के बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने पर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का पूरे राज्य में प्रदर्शन होगा. मुस्लिम मान्यताओं पर हो रहे हमलों पर दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. बंगाल की खाड़ी में आया तूफान 'आसानी' गंभीर चक्रवात में बदल गया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. ये तूफान अगले 6 घंटे में अपने गंभीर असर दिखाएगा. चक्रवात 'असानी' के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. पिछले 6 घंटे के दौरान ये तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसे देखते हुए बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक होने के बाद कैंसिल कर दी गई है. एग्जाम कैंसिल करने की जानकारी बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है. बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. आरोप है कि पेपर परीक्षा शुरू होने से 7 मिनट पहले लीक हो गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पेपर, परीक्षा से कुछ देर पहले टेलीग्राम ग्रुप पर वायरल हो गया. टेलीग्राम पर वायरल हो रहा पेपर, परीक्षा के दौरान दिए गए पेपर से मेल खा रहा है. जमानत पर बाहर आए सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि दोनों जेल में हुई बदसलूकी की शिकायत करने गृह मंत्रालय जा सकते हैं. उधर, दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार दोबारा कोर्ट जा सकती है. कोर्ट ने राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा विवाद पर मीडिया से बात न करने की शर्त पर जमानत दी थी. लेकिन रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से बात की थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से जान नहीं गई है. इस दौरान 1438 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले मिले थे और दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. दिल्ली में इस समय कुल 5,939 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 177 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बचे हुए 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. यूक्रेन और रूस के बीच जंग भीषण होती जा रही है. आज होने वाले विजय दिवस से पहले रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए थे. बढ़ते रूसी हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को अचानक यूक्रेन पहुंच गए. अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की. व्हाइट हाउस ने जिल बाइडेन के इस दौरे को अचानक हुआ दौरा बताया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक जिल बाइडेन के यूक्रेन जाने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था. जिल बाइडेन ने पश्चिमी यूक्रेन के स्लोवाकिया बॉर्डर के पास स्थित एक गांव उज्होरोड़ में पहुंचकर वहां के स्कूल में ओलेना जेलेंस्की से बात की. अमेरिका और यूक्रेन की फर्स्ट लेडी के बीच मदर्स डे के दिन हुई मुलाकात के दौरान जिल बाइडेन ने ओलेना जेलेंस्की से कहा कि मैं मदर्स डे पर आना चाहती थी. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. शुक्रिया... |