| नमस्कार, भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वहां दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इधर, राजद्रोह मामले में मंगलवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को रुख साफ करने के लिए एक दिन यानी बुधवार सुबह तक की मोहलत दी है. जबकि अध्योध्या श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर सुनवाई होगी. मोहाली ब्लास्ट में पाकिस्तान कनेक्शन के संकेत मिले हैं. IPL में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंद दिया है. गुजरात टीम IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आज बुधवार है और खबरों के लिहाज से अहम है. हम आपको हर खबर से रूबरू कराते रहेंगे. श्रीलंका में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहां लागू कर्फ्यू को 12 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, सड़कों पर जारी हिंसक प्रदर्शन को दबाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है. श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले और हिंसा फैलने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद उनके समर्थकों ने हिंसा फैलानी शुरू कर दी. सोमवार हो हुई हिंसा में सांसद समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को राजद्रोह मामले पर सुनवाई हुई. केंद्र सरकार ने मामले पर सुनवाई टालने की अपील की जबकि याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर पुनर्विचार करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए एक दिन का और वक्त दे दिया है. कोर्ट ने लंबित केसों और भविष्य के मामलों को सरकार कैसे संभालेगी, इस पर रुख साफ करने के लिए कल यानी बुधवार सुबह तक का वक्त दिया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने कोर्ट के सामने देशद्रोह मामले में अपना रुख बदलने पर सफाई दी. वाराणसी के श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने की मांग कोर्ट में की गई. दूसरी तरफ, वादी श्रृंगार गौरी पक्ष के वकील ने कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को आदेश देने की मांग की. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी. अब इस मामले पर आज सुनवाई होगी. पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर सोमवार को हुए धमाके को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मौके पर मिली एक रॉकेटनुमा चीज ने आशंका को और बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इंटेलिजेंस की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के जरिए हमला किया गया है. ऐसे में अब इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. मामले में पुलिस लागातार पूछताछ कर रही है, जबकि पंजाब पुलिस ने निशान सिंह को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने हमलावरों को लोजिस्टिक दिए थे. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बुरी तरह रौंद दिया. इस बड़ी जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 144 का स्कोर बनाया था. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई. लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 82 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और गुजरात ने 62 रनों से इस मैच जीत लिया. आज मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |