Rashifal : कुंभ राशि में होने जा रहा है मार्च 2022 का पहला राशि परिवर्तन, बनेगी तीन ग्रहों की युति, इन...

lifestyle
 
thumbnail Rashifal : कुंभ राशि में होने जा रहा है मार्च 2022 का पहला राशि परिवर्तन, बनेगी तीन ग्रहों की युति, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
Mar 2nd 2022, 07:21, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Horoscope , Mercury Transit 2022 :&nbsp;</strong>मार्च 2022, मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए यह महीना बहुत ही विशेष होने जा रहा है. इस महीने का पहला राशि परिवर्तन 6 मार्च को होने जा रहा है. कुंभ राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. जो बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुध राशि परिवर्तन 2022 (mercury transit 2022)</strong><br />पंचांग के अनुसार बुध ग्रह का कुंभ राशि में गोचर 6 मार्च 2022,रविवार को होने जा रहा है. इस दिन बुध प्रात: 11 बजकर 31 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में बुध का गोचर 24 मार्च 2022 तक रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुध ग्रह का स्वभाव</strong><br />ज्योतिष शास्त्र में बुध का प्रभावशाली ग्रह माना गया है. बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है. बुध का संबंध वाणी, वाणिज्य, तर्क शास्त्र, कानून, संचार, हास्य परिहास,लेखन और गायन आदि से भी माना गया है. बुध को त्वचा का भी कारक माना गया है. बुध जब कुंडली में शुभ और मजबूत होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुंभ राशि में तीन ग्रहों की युति</strong><br />वर्तमान समय में कुंभ राशि में दो बड़े और महत्वपूर्ण ग्रह गोचर कर रहे हैं. कुंभ राशि में पहले से ही गुरु यानि देव गुरु बृहस्पति और ग्रहों के राजा सूर्य विराजमान हैं. बुध के आने से कुंभ राशि में तीन ग्रहों की युति बनेगी. सूर्य और बुध जब एक साथ आते हैं तो अत्यंत शुभ योग का निर्माण होता है जिसे बुधादित्य योग भी कहा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राशिफल- बुध गोचर 2022 ( Horoscope mercury transit 2022)</strong><br />बुध गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस दौरान आपकी राशि पर इसका असर होने जा रहा है आइए जानते हैं राशिफल-</p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>मेष राशि (Aries)-</strong> परिश्रम का फल प्राप्त होगा. आय में वृद्धि का योग बनेगा.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>वृषभ राशि (Taurus)-</strong> जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकेंगे.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>मिथुन राशि (Gemini)-</strong> ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. निवेश से भी लाभ प्राप्त करने की स्थिति बनेगी.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कर्क राशि (Cancer)-</strong> प्रतिद्वंदियों से सावधान रहना होगा. लाभ और सम्मान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा. छवि का लेकर सावधान रहें.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>सिंह राशि (Leo)-</strong> नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जिम्मेदारी बढ़ सकती है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कन्या राशि (Virgo)-</strong> ऑफिस में अपने काम से अलग पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>तुला राशि (Libra)-</strong> रचनात्मक कार्यों से जुड़ें लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोई नया कोर्स भी कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>वृश्चिक राशि (Scorpio)-</strong> भूमि भवन से जुड़े कार्य में विशेष सफलता मिल सकती है.परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>धनु राशि (Sagittarius)-</strong> आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करने होंगे.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>मकर राशि (Capricorn)-</strong> ऑफिस में मान सम्मान प्राप्त होगा. स्थान परिवर्तन या प्रमोशन की स्थिति बन सकती है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कुंभ राशि (Aquarius)-</strong> बुध का गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है. इसलिए आपकी राशि पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान जोखिम उठाने बचें. वाणी में मधुरता बनाए रखें.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>मीन राशि (Pisces)-</strong> आय में वृद्धि हो सकती है. नए लोगों से संबंध बन सकते हैं. शत्रुओं से सावधान रहें.</li> </ul> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/astro/agni-panchak-will-start-from-tuesday-march-2022-if-the-moon-transits-in-aquarius-and-pisces-then-panchak-is-formed-2069711">इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम</a></strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/astro/people-of-these-zodiac-sign-hide-every-secret-gemini-scorpio-do-not-talk-about-their-hearts-2069731"><strong>दिल की बात जुबां तक लाने में इन राशि वालों को लग जाता है बहुत समय, इस आदत के कारण रहते हैं परेशान</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form