नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, सभी को इंतजार है शनिवार की सुबह का, वो सुबह जो तय करेगी कि दिल्ली में किसकी सरकार होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना होनी है. वहीं, अमेरिका ने 487 अवैध भारतीय प्रवासियों को जल्द ही US से निर्वासित करने की तैयारी कर ली है, इसी बीच भारत ने निर्वासित होने वाले भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार की आशंका पर चिंता जताई है. इसके अलावा, महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनी ने अमेरिकी धमकियों के खिलाफ चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने अमेरिका की सुरक्षा को खतरा देने की बात कही है. और भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को समन कर हाल के विवादित बयानों पर अपनी आपत्ति दर्ज की. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ये बयान द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. |